अपडेटेड 1 December 2025 at 09:19 IST

Maharashtra: सोलापुर में ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत; नवविवाहित जोड़े संग दर्शन के लिए जा रहे थे सभी

Accident in Solapur, Maharashtra: महाराष्ट्र के सोलापुर में हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा कार और ट्रक की जोरदार टक्कर से हुआ। कार में सवार 7 लोग नवविवाहित दंपति के साथ तुलजापुर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में नवविवाहित जोड़ा बच गया।

Follow :  
×

Share


Maharashtra, Solapur Accident | Image: Republic

Maharashtra Accident news: महाराष्ट्र के सोलापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नवविवाहित जोड़े की कार का जोरदार एक्सीडेंट हो गया। मालवाहक ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सौभाग्य से दूल्हा-दुल्हन बच गए।

ये दर्दनाक हादसा सोलापुर के बार्शी-लातूर महामार्ग पर हुआ। बार्शी तालुका के जम्भलबेट घारी शिवार पुल पर मालवाहक ट्रक और कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।

कार में सवार 7 में से 5 लोगों की मौत

जिस वक्त से ये हादसा हुआ कार में कुल 7 लोग सवार थे। ये सभी नवविवाहित दंपति के साथ तुलजापुर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी गाड़ी ट्रक से भिड़ गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार कुल 7 में से 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गनीमत ये रही कि नवविवाहित जोड़ा इस हादसे में बच गया। अस्पताल में दंपति का फिलहाल इलाज चल रहा है। सभी मृतक सोलापुर जिले के कुर्डुवाडी गांव के रहने वाले थे।

बुरी तरह से कुचल गई कार

जानकारी के अनुसार अनिकेत गौतम कांबले (25) और मेघना अनिकेत कांबले (22) की 26 नवंबर को शादी हुई थी। नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए जा रहा था। उनकी कार को बार्शी तालुका के जम्भलबेट पुल के पास तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे गिर गई और पुल पर सुरक्षात्मक अवरोध न होने की वजह से पूरी तरह से कुचल गई।

हादसे में कार में सवार पांच लोग गौतम भगवान कांबले (65), जया गौतम कांबले (60), संजय तुकाराम वाघमारे (50), सारिका संजय वाघमारे (45) और एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनिकेत और मेघना भी गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी जान बच गई।

पुलिस ने मामले में दर्ज किया केस

दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। दोनों घायलों को फौन इलाज के लिए बार्शी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पांगरी पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में 'चक्रवात दितवाह' से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, पुडुचेरी में आज सभी स्कूल बंद; इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 09:19 IST