अपडेटेड 14 March 2025 at 11:29 IST
केरल में 30 ग्राम हेरोइन बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Kerala: केरल में 30 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Kerala: असम के एक प्रवासी श्रमिक को केरल के पेरुम्बावूर में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पेरुम्बावूर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शक्ति सिंह आर्य और कुन्नाथुनाडु पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा संयुक्त अभियान में असम के नागांव निवासी आरोपी अब्दुल रऊफ (35) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, रऊफ यहां के निकट चेलाक्कुलम क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहता था और वहां से कथित तौर पर मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान रऊफ ने कबूल किया कि वह नगालैंड से ट्रेन के जरिए हेरोइन लाता था और एजेंट के जरिए इसे वितरित करता था।
इसने बताया कि आरोपी के पास से 84 हजार रुपये भी बरामद किये गये, जो संभवतः उसने हेरोइन की बिक्री से प्राप्त किए थे।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 11:29 IST