अपडेटेड 15 August 2024 at 14:08 IST
Rajasthan Rain: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, मौसम हुआ सुहाना
Rajasthan Rain Update: राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।
Rajasthan Rain Update: राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इस दौरान दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों तथा जयपुर जिले में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।
केन्द्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150 मिलीमीटर तथा पश्चिमी राजस्थान के सांजू, नागौर में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना परिसंचरण तंत्र आज भी मौजूद है तथा इसके प्रभाव से 15 और 16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है
उन्होंने बताया कि तंत्र के प्रभाव से कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। राज्य में 17 अगस्त से भारी बारिश होनी कम हो जाएंगी।
अधिकारी ने बताया, ‘अगले दो-तीन दिन बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है।’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 14:08 IST