अपडेटेड 15 August 2024 at 12:08 IST

कोलकाता में RG Kar अस्पताल में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, नर्सों ने किया विरोध प्रदर्शन

Kolkata: कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है।

Follow : Google News Icon  
Kolkata Doctor's Rape-Murder: Row Erupts over ‘Renovation Work’ Near Crime Scene at RG Kar Hospital
आरजी कर अस्पताल | Image: X

Kolkata: अज्ञात बदमाशों द्वारा यहां सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ किए जाने के कुछ घंटों बाद नर्सों ने बृहस्पतिवार को इसके विरोध में प्रदर्शन किया।

इस अस्पताल में पिछले सप्ताह एक महिला चिकित्सक मृत पाई गई थी।

अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ हुई।

अस्पताल की नर्सों ने तोड़फोड़ किए जाने की घटना का विरोध किया और परिसर में उचित सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शनकारी नर्सों में से एक ने कहा, ‘‘अस्पताल के अंदर इस तरह की गुंडागर्दी अस्वीकार्य है।’’

Advertisement

पुलिस के अनुसार, लगभग 40 लोगों का समूह प्रदर्शनकारियों के रूप में अस्पताल परिसर में घुसा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

पुलिस ने बताया कि लाठियां, ईंटें और छड़ें लेकर आए उपद्रवियों ने उत्तर कोलकाता स्थित अस्पताल के आपातकालीन वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, दवाघर तथा बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के एक हिस्से में तोड़फोड़ की।

Advertisement

उपद्रवियों ने इलाके में और उसके आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये और उस मंच पर भी तोड़फोड़ की, जहां कनिष्ठ चिकित्सक, अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद नौ अगस्त की शाम से प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक पुलिस वाहन और मौके पर मौजूद कुछ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं।

अस्पताल के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त आपातकालीन वार्ड को साफ किया। उपद्रवियों ने इस वार्ड में रखे महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों और फर्नीचर को नष्ट कर दिया।

प्रदर्शनकारी चिकित्सकों में से एक ने कहा, ‘‘गुंडों ने परिसर में घुसकर प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को पीटा। यह हमारा मनोबल तोड़ने का एक प्रयास था ताकि हम विरोध प्रदर्शन से पीछे हट जाएं लेकिन ऐसी घटनाओं ने अंत तक लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद तोड़फोड़ की गई। अस्पताल में पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की गई।

इलाके का दौरा करने के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘‘मीडिया के दुर्भावनापूर्ण अभियान’’ ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए क्या नहीं किया? लेकिन मीडिया में दुर्भावनापूर्ण अभियान जारी है।’’

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: भारत जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने वाला जी20 का एकमात्र देश: मोदी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 12:08 IST