अपडेटेड 13 August 2024 at 22:51 IST
उपराज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंत्री गहलोत को नामित किया
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंगलवार को दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया।
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंगलवार को दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया। इससे पहले आप सरकार ने शिक्षा मंत्री आतिशी को यह अनुमति देने का अनुरोध किया था। हालांकि, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने उपराज्यपाल के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें ‘‘नियुक्त प्रतिनिधि के स्थान पर निर्वाचित प्रतिनिधि को तरजीह देकर लोकतंत्र के सिद्धांत का सम्मान किया गया है।’’
इससे पहले दिन में, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सरकार के आधिकारिक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराएगा, इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी और सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ध्वज फहराने के लिए अपनी ओर से दिल्ली की मंत्री आतिशी को अधिकृत नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री का निर्देश कानूनी रूप से अवैध है - नवीन कुमार चौधरी
जीएडी मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभाग को निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार आतिशी के तिरंगा फहराने के लिए बंदोबस्त किए जाएं। मंत्री के पत्र पर जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश कानूनी रूप से ‘‘अवैध है और इसे अमल में नहीं लाया जा सकता।’’
केजरीवाल ने पिछले सप्ताह उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी जगह कैबिनेट मंत्री आतिशी ध्वज फहराएंगी। हालांकि उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने भी केजरीवाल को सूचित किया कि उपराज्यपाल को लिखा उनका पत्र दिल्ली कारागार नियमों के तहत उन्हें दिए गए ‘विशेषाधिकारों का दुरुपयोग’ है।
उपराज्यपाल ने ध्वज फहराने के लिए गहलोत को नामित किया
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को उपराज्यपाल सक्सेना को दिल्ली सरकार के किसी भी मंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित करने की खातिर अधिकृत किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल ने गहलोत को नामित किया।
राजनिवास के अधिकारियों के अनुसार, केंद्र और राज्यों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने का अधिकार गृह मंत्रालय के पास है।
उपराज्यपाल के सचिव आशीष कुंद्रा ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया है। तदनुसार, आवश्यक व्यवस्था की जाए।’’
इस बीच, पहले जोरदार तरीके से आतिशी द्वारा ध्वजारोहण की मांग करने वाली आप ने उपराज्यपाल के फैसले का स्वागत किया। साथ ही उन पर कटाक्ष भी किया।
पार्टी ने कहा, ‘‘हम दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्णय का स्वागत करते हैं। यह कदम नियुक्त प्रतिनिधि के स्थान पर निर्वाचित प्रतिनिधि को तरजीह देकर लोकतंत्र के सिद्धांत का सम्मान करता है।’’
इसे भी पढ़ें: Independence Day Makeup Tips: स्वतंत्रता दिवस के लिए मेकअप टिप्स
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 22:51 IST