अपडेटेड 31 December 2023 at 14:41 IST
J&K को भारत से अलग करना चाहता है तहरीक-ए-हुर्रियत, गैरकानूनी एसोसिएशन का लगा ठप्पा; अमित शाह का ऐलान
Tehreek-e-Hurriyat: जम्मू कश्मीर के तहरीक-ए-हुर्रियत संगठन पर सरकार ने बैन लगा दिया है और इसे गैरकानूनी एसोसिएशन करार किया गया है।
Tehreek-e-Hurriyat: जम्मू कश्मीर के तहरीक-ए-हुर्रियत संगठन पर सरकार ने बैन लगा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
स्टोरी की खास बातें
- तहरीक-ए-हुर्रियत पर सरकार ने लगाया बैन
- अमित शाह ने एक्स के जरिए दी जानकारी
- संगठन पर लगा गैरकानूनी एसोसिएशन का ठप्पा
तहरीक-ए-हुर्रियत पर सरकार ने लगाया बैन
अमित शाह ने एक्स पर लिखा- ''तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को यूएपीए के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है।'
उन्होंने आगे लिखा- 'पीएम नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत विफल कर दिया जाएगा।'
क्या है तहरीक-ए-हुर्रियत?
रविवार, 31 दिसंबर को जारी एक राजपत्रित नोटिफिकेशन में अतिरिक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ ने कहा कि तहरीक-ए-हुर्रियत को जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकवाद और भारत विरोधी प्रचार में शामिल होने के लिए जाना जाता है। TeH का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करना और जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करना है। TeH के नेता और सदस्य आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर निरंतर पथराव सहित गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान और उसके प्रॉक्सी संगठनों सहित विभिन्न स्रोतों के माध्यम से धन जुटाने में शामिल रहे हैं। TeH और इसके सदस्य अपनी गतिविधियों से देश की संवैधानिक सत्ता और संवैधानिक व्यवस्था के प्रति सरासर अनादर दिखाते हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 31 December 2023 at 14:41 IST