अपडेटेड 23 July 2024 at 14:36 IST
Tamil Nadu: परमाणु ऊर्जा संयंत्र क्षेत्र के पास घूम रहे थे 6 रूसी नागरिक, पुलिस ने हिरासत में लिया
Tamil Nadu: कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र क्षेत्र के पास घूम रहे छह रूसी नागरिकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Tamil Nadu: कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र क्षेत्र के पास घूम रहे छह रूसी नागरिकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्थानीय मछुआरों ने सोमवार को एक महिला समेत इन रूसी नागरिकों को अपने तटीय गांव इदिंथाकारई में घूमते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
विदेशियों के साथ वल्लियूर के दो व्यक्ति और तिरुवनंतपुरम का एक कार चालक भी था।
अधिकारी ने बताया कि कुडनकुलम पुलिस ने रूसी नागरिकों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की।
पूर्व में, इदिंथाकारई गांव परमाणु-विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र रहा रहा था।
कुडनकुलम में रूसी सहायता से निर्मित एक हजार मेगावाट के दो परमाणु रिएक्टर हैं और इसी परिसर में चार और ऐसी इकाइयां स्थापित की जा रही हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 July 2024 at 14:36 IST