अपडेटेड 14 June 2025 at 16:39 IST
बांग्लादेश बॉर्डर से सटे धुबरी में कैसे शुरू हुई टेंशन? CM हिमंता को क्यों लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला
Assam News : असम का धुबरी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास है। यहां तनाव बकरीद के बाद देखने के मिला। जब एक हनुमान मंदिर के पास गोवंश के सिर और मांस के टुकड़े मिले।
Dhubri Beef Case : बांग्लादेश की सीमा से लगे असम के धुबरी में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। ये आदेश रात में लागू होगा। सरकार का कहना है कि एक 'सांप्रदायिक समूह' प्रदेश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
धुबरी में यह तनाव मुख्य रूप से बकरीद (7 जून, 2025) के बाद देखने के मिला। जब शहर के एक हनुमान मंदिर के पास गोवंश के सिर और मांस के टुकड़े मिले। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जिसके कारण स्थिति बिगड़ गई। देखते ही देखते धुबरी में दंगे शुरू हो गए, दोनों गुट आमने-सामने आ गए और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई और अब CM हिमंता ने इन उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को शूट एंड साइट की छूट दे दी है।
रातोंरात 38 गिरफ्तारी
शूट एंड साइट के ऑर्डर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धुबरी में हालात कितने खराब हो गए थे। दंगाई पुलिस टीम पर हमला करते हुए भी देखे गए और धीरे-धीरे परिस्थिति कंट्रोल से बाहर होती चली गई। जिसके बाद पुलिस को भी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने हालात को नियंत्रित रखने के लिए धारा 163 (BNS, 2023) लागू की है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने, रैलियों और प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए रातोंरात 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और CRPF के जवानों को तैनात किया है।
हनुमान मंदिर को मिलेगा भव्य रूप
CM हिमंता ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है और धुबरी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सीएम उस मंदिर के पास भी पहुंचे जहां गोवंश के अवशेष मिले थे। हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों को आश्वासन दिया कि सांप्रदायिक ताकतों को पूरी तरह से अंत किया जाएगा और हनुमान मंदिर को भव्य रूप देने में भी मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक संगठन 'नबीन बांग्ला' ने धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने के लिए भड़काऊ पोस्टर लगाए थे।
अवैध घुसपैठ और तस्करी
असम का धुबरी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास है। यहां अवैध घुसपैठ और तस्करी जैसे मुद्दों के कारण पहले से ही तनाव बना हुआ है। बांग्लादेशी यहां से भारत में घुसपैठ करते हैं, भारत ने सीमा पर बाड़ लगाने का काम तेज किया है, जिस पर बांग्लादेश ने आपत्ति जताई है। कुल मिलाकर, धुबरी में सांप्रदायिक तनाव और सीमा से जुड़े मुद्दों ने मिलकर एक जटिल और संवेदनशील स्थिति पैदा की है, जिसे हिमंता सरकार सख्ती से नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 16:39 IST