अपडेटेड 8 November 2025 at 09:10 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या दूर, करीब 800 फ्लाइट हुई प्रभावित, मालाबार साइबर अटैक की आशंका
Delhi Airport: 7 नवम्बर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आ गई दिक्कत बाद दूर हो गई है। ट्रैफिक कंट्रोल की वजह से 800 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई थी।
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार (7 नवंबर) को सुबह-सुबह खबर आई थी कि ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते 800 से भी ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं थी। तकनीकी खराबी के चलते विमानों की टेकऑफ और लैंडिंग में भी देरी हुई थी। वहीं गड़बड़ी के चलते हजारों यात्री अटक गए थे।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर अब खबर आ रही है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जुड़ी तकनीकी समस्या पूरी तरह ठीक हो गई है। जी हां, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार अब एयर ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रूप से काम कर रहा है। टेकऑफ और लैंडिंग में कोई दिक्कत नहीं है। अब सभी उड़ाने अपने शेड्यूल के संचालित हो रही है। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि मालाबार सॉफ्टवेयर की वजह से ट्रैफिक कंट्रोल में गड़बड़ी हुई थी।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आई तकनीकी खराबी की पहचान करके उसे ठीक कर दिया गया। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने कहा कि ECIL टीम और AAI कर्मचारियों ने मिलकर सिस्टम को सही कर लिया है, और सभी उड़ाने अपने शेड्यूल के संचालित ही रही है। AAI ने आगे कहा है कि बैकलॉग भी क्लीयर कर दिया गया है ताकि उड़ान में कोई दिक्कत न हो। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इस तकनीकी खराबी की वजह मालाबार सॉफ्टवेयर था।
800 से अधिक फ्लाइट्स हुई थी प्रभावित
खबरों के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (7 नवंबर) को सुबह-सुबह आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से करीब 800 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुई थी। इस तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट में मैसेज प्रोसेस नहीं हो पाए रहे थे, जिसकी वजह से मैन्युअली प्रोसेस करना पड़ रहा था। मैन्युअली प्रोसेस के चलते ही 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई थी।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने ट्वीट किया है कि “एयरपोर्ट ऑपरेटर और ATC टीमें सिस्टम को पूरी तरह से बहाल करने और संचालन को स्थिर करने के लिए प्राथमिकता पर काम कर रही हैं। अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है”।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 09:10 IST