अपडेटेड 20 August 2024 at 08:26 IST
'अमर रहे, अमर रहे...', उदयपुर में छात्र देवराज की अंतिम यात्रा में लगे नारे, भारी पुलिस बल की तैनाती
छात्र देवराज की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में स्कूल में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र देवराज की मौत हो गई। इसके बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। मृतक छात्र देवराज आज अंतिम संस्कार होगा, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए हैं।
इस बीच, उदयपुर में छात्र देवराज की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है। इस दौरान लोग 'देवराज अमर रहे...' का नारा भी लगा रहे हैं।
भारी पुलिस बल की तैनाती
मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर में पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। इसके लिए देवराज के घर से लेकर अशोक मोक्षधाम तक भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छात्र देवराज की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अंतिम संस्कार की वजह से पूरा शहर बंद कर दिया गया है और उदयपुर को फिर से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं, पूरे जिले में इंटरनेट भी बंद हैं।
चाकूबाजी की घटना में घायल हुआ था देवराज
बता दें कि 16 अगस्त को उदयपुर के स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई, जिसके बाद देवराज नाम के छात्र पर चाकू से हमला हुआ। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। देवराज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थीं। इलाज के दौरान सोमवार (19 अगस्त) को देवराज ने दम तोड़ दिया।
पहले भी बिगड़ा था माहौल
इससे पहले छात्र पर हुए हमले के बाद भी उदयपुर का माहौल बिगड़ गया था। क्योंकि दोनों छात्र अलग-अलग धर्म से हैं, इसलिए वहां तनाव के हालात बन गए। गुस्साए लोगों ने इस दौरान ने इस दौरान तोड़फोड़ भी मचाई थीं और कई गाड़ियों को फूंका। इसके बाद वहां पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। शहर में धारा 163 लागू की गई थी, जो अबतक लागू है। वहीं, दूसरी तरफ आरोपी छात्र और उसके पिता को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। इसके अलावा आरोपी के घर पर द्वारा बुलडोजर भी चलाया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 08:26 IST