अपडेटेड 11 March 2025 at 12:30 IST
BREAKING: लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ी राहत, तेजप्रताप और हेमा यादव को मिली जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके बेटे और बेटी को जमानत दे दी है।
नौकरी के बदले जमीन घोटाला( Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तेजप्रताप यादव और हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत दी है।
बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले में आज, 11 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। लैंड फॉर जॉब से जुडे CBI की Conclusive चार्जशीट मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने RJD सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत देते हुए बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव समेत को जमानत दे दी। दोनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।
तेजप्रताप यादव और हेमा यादव को मिली जमानत
बता दें कि यह मामला रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़ा है, जिसमें CBI ने चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई की कन्क्लूसिव चार्जशीट पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लालू परिवार को बड़ी राहत दी। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को तलब किया था। सभी नामजद आरोपियों को 11 मार्च को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने को कहा गया था। तेजप्रताप यादव और हेमा यादव राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे।
क्या है लैंड फॉर जॉब केस?
बता दें कि इस मामले में लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ CBI ने कन्क्लूसिव चार्जशीट दाखिल की थी। लालू यादव पर चार्टशीट में आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहते हुए रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर भारी घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू ने उपहार के रूप में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली और बदले में नियुक्तियां की गईं। CBI का दावा है कि इस घोटाले में तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों ने भी अवैध तरीके से लाभ लिया।
मगर 11 मार्च की सुनवाई में तेजप्रताप और हेमा यादव कोर्ट से जमानत मिल गई। यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गईं समूह डी नियुक्तियों से संबंधित है। इस केस में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 18 मई, 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: मॉरीशस में पारंपरिक भोजपुरी गीत से PM मोदी का हुआ स्वागत, VIDEO
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 11:03 IST