अपडेटेड 11 March 2025 at 11:17 IST
'धन्य है देश हमारा, मोदी जी पधारे हैं...', मॉरीशस में पारंपरिक भोजपुरी गीत से PM मोदी का हुआ स्वागत; VIDEO
प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा कई मायनों में खास है। अपनी यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
PM Modi in Mauritius: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं। वह यहां प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर पहुंचे हैं और मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। PM मोदी के इस दौरे को लेकर मॉरीशस में मौजूद भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मॉरीशस में बिहारी पारंपरिक गीत गावई से स्वागत किया गया।
PM मोदी आज (11 मार्च) को सुबह ही मॉरीशस पहुंचे, जहां पहले उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम वहां मौजूद रहे।
मॉरीशस में PM मोदी का भव्य स्वागत
इसके बाद प्रधानमंत्री पोर्ट लुईस स्थित होटल में पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारों की गूंज भी वहां सुनाई दी। PM मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करते दिखे।
महिलाओं ने गाया पारंपिरक भोजपुरी गीत गवई
महिलाओं ने पारंपरिक भोजपुरी गीत गवई से PM मोदी का वहां स्वागत किया। सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि प्रधानमंत्री के सामने कुछ महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही होती हैं। महिलाओं को "धन्य है, धन्य है देश हमारा, मोदी जी पधारे हैं। जय मॉरीशस बोलो, जय भारत" गाते सुना जा सकता है। पीएम वहां खड़े होकर गीत सुनते और ताली बजाते भी दिख रहे हैं।
Advertisement
जान लें कि गीत गवई एक पारंपरिक भोजपुरी गीत है, जो भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं की ओर से मॉरीशस में लाई गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। गीत गवई को दिसंबर 2016 में UNESCO की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में भी शामिल किया गया था।
PM मोदी ने शेयर की मॉरीशस दौरे से खास तस्वीरें
मॉरीशस पहुंचने पर पीएम मोदी ने भव्य स्वागत और भारतीय समुदाय से मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूं, जिन्होंने एयरपोर्ट पर मेरा विशेष स्वागत किया। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है।"
Advertisement
मॉरीशस में भारतीय समुदाय से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। भारतीय विरासत, संस्कृति और मूल्यों से उनका गहरा जुड़ाव वाकई प्रेरणादायक है। इतिहास और दिल का यह बंधन पीढ़ियों से चला आ रहा है।"
प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा कई मायनों में खास है। अपनी यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 12 मार्च को मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस समारोह है, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 11:17 IST