अपडेटेड 2 December 2025 at 10:21 IST

BREAKING: कुवैत टू हैदराबाद इंडिगो विमान में ह्यूमन बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग; मचा हड़कंप

कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सभी यात्रियों को उतारकर विमान की चैंकिंग की जा रही है।

Follow :  
×

Share


इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी | Image: X/ANI

मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। फ्लाइट में मानव बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई। फ्लाइट में बम की खबर का ईमेल हैदराबाद एयरपोर्ट को आया था। फ्लाइट कुवैत से हैदराबाद जा रही थी। 

कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। अधिकारियों को ईमेल से माव बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट को सबसे पहले धमकी का अलर्ट मिला, जिसमें विमान में 'मानव बम’ (Human Bomb)' होने की चेतावनी दी गई थी। बम धमकी मिलने के तुरंत बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया। 

मुंबई एयरपोर्ट विमान पर की इमरजैंसी लैंडिंग

मुंबई एयरपोर्ट विमान पर सुरक्षित लैंड किया गया। इसके तुरंत बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सिक्योरिटी टीमों ने अच्छी तरह से जांच की। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पूरे ऑपरेशन के दौरान इमरजेंसी रिस्पॉन्डर, बम-निरोधक दस्ते और CISF के जवान स्टैंडबाय पर थे।

दिल्ली एयरपोर्ट को भी मिला धमकी वाला ईमेल

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही एक डिटेल्ड मैसेज मिला, जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियों ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल शुरू कर दिए। मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल पहले हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिला। इसके बाद  इसी तरह का ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को भी भेजा गया था। ईमेल में कुवैत-हैदराबाद रूट की इंडिगो फ्लाइट में 'ह्यूमन बम' होने की धमकी दी गई थी।

जांच में कुछ नहीं मिला 

फ्लाइट नंबर की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। विमान कुवैत से बीती रात लोकल समय 1.56 पर उड़ान भरी थी। सुबह 8.10 पर मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया था । आइसोलेशन में बॉम्ब की जांच कराया गया। अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:  सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपा भारत, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 09:46 IST