अपडेटेड 8 July 2024 at 19:30 IST

Kulgam: अलमारी में आतंकियों ने बनाया था 'बंकर', सेना ने ऐसे किया सफाया... एनकाउंटर की कहानी

Operation में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर आदिल हुसैन वानी को भी मार गिराया। वह कई सारी आतंकी घटनाओं में शामिल था।

Follow :  
×

Share


कुलगाम एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर | Image: X, PTI

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। कुलगाम में दो अलग अलग एनकाउंटर में सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए।

मारे गए चार आतंकी कुलगाम के एक घर में छिपे थे। उन्होंने घर में अलमारी के अंदर 'बंकर' जैसा ठिकाना बनाया हुआ था। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के इस बंकर को ढूंढ निकाला और आतंकियों का खात्मा कर दिया।

‘नहीं दिया आतंकियों को भागने का मौका’

एनकाउंटर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रिगेडर अनिरुद्ध चौहान ने कहा कि लांस नायक प्रदीप कुमार को श्रद्धांजलि, इस ऑपरेशन में वो वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने से भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस, हिजबुल मुजाहिदीन के इस ग्रुप को ट्रैक कर रही थी।

उन्होंने कहा कि 6 जुलाई की सुबह खबर आई, ये आतंकी एक गांव के अंदर घर में बैठे हैं। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे सैनिकों ने टारगेट हाउस को घेरे में लिया। इसके बाद आतंकी के पास भागने की कोई गुंजाइश नहीं बची।

हिजबुल के दो आतंकियों को किया ढेर

ब्रिगेडर ने बताया कि कैसे इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि जो नागरिक उस इलाके में थे, उनको सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। मकान में हाइडऑउट के अंदर से आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमने आतंकियों को भाग निकले का कोई मौका नहीं दिया। ये ऑपरेशन 24 घंटे से ऊपर चला। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया गया।  

हथियार और गोला-बारूम बरामद

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर आदिल हुसैन वानी को भी मार गिराया। वह कई सारी आतंकी घटनाओं में शामिल था। हमें इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोल-बारूद भी मिला है। उन्होंने कहा कि ये हिजबुल मुजाहिदीन के लिए बहुत बड़ा झटका है। वो काफी समय तक इससे उभर नहीं पाएंगे। ऑपरेशन का श्रेय कश्मीर और कुलगाम की जनता को देना चाहूंगा, जिन्होंने हमें इन आतंकियों के वहां होने की जानकारी दी। पूरे समय ऑपरेशन में लोगों ने अपना योगदान प्रदान किया। कश्मीर में शांति बहाल के लिए भारतीय सेना के प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

यह भी पढ़ें: कठुआ में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 19:09 IST