अपडेटेड 8 July 2024 at 18:59 IST
BIG BREAKING: कठुआ में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
कठुआ जिले के माचेड़ी में आतंकियों की ओर से भारतीय सेना की गाड़ी पर फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
- भारत
- 2 min read

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया । जिसके बाद तुंरत सुरक्षाबलों ने पोजिशन लेते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। कठुआ जिले के माचेड़ी में आतंकियों की ओर से भारतीय सेना की गाड़ी पर फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला तब किया जब सुरक्षाबल नियमित गश्त पर जा रहे थे। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। मौके पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकवादी ढेर
इसले पहले कुलगाम में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। वहीं इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए।
Advertisement
फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में 4 आतंकी ढेर
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दिए। मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए। गोली लगने से लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए।
Advertisement
कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए
कुलगाम मुठभेड़ पर दक्षिण कश्मीर के DIG जावेद अहमद मट्टू ने कहा, "6 जुलाई को शुरू हुआ संयुक्त अभियान 7 जुलाई को समाप्त हुआ, 2 आतंकवादी मारे गए। उनमें से एक, आदिल, उसके खिलाफ कई FIR दर्ज थीं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 16:38 IST