अपडेटेड 21 July 2024 at 15:07 IST

'दिल्ली की सरकार गिरने वाली है', बंगाल से बोले अखिलेश यादव... ममता बनर्जी के साथ साझा किया मंच

बीजेपी का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है।

Follow :  
×

Share


Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav | Image: Video Grab

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। अखिलेश यादव रविवार को कोलकाता में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कोलकाता में 'शहीद दिवस' पर महारैली की, जिसमें अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा किया।

कोलकाता की रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि हम और आप मिलकर सकारात्मक राजनीति करते हैं और सकारात्मक राजनीति का वक्त देश को बचाने के लिए आएगा। उन्होंने कहा कि जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं। बंगाल में आपने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया।

'जो सत्ता में आए हैं, वो कुछ दिन के मेहमान'

सपा मुखिया ने कहा कि ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे। बीजेपी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। केंद्र में सांप्रदायिक ताकतें साजिशें रच रही हैं और देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं।

अखिलेश यादव ने ममता की तारीफ की

तृणमूल कांग्रेस 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कोलकाता में गोली मारकर मारे गए 13 लोगों की याद में अपना वार्षिक शहीद दिवस मनाती है। रविवार को रैली के लिए एस्प्लेनेड में बड़ी भीड़ जुटी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि दीदी के पास ये कार्यकर्ता हैं, जो अपनी जान दे देते हैं और पदनाम पर भी काम नहीं करते। दीदी के दिल में शहीद हुए कार्यकर्ता के लिए सम्मान है।

यह भी पढ़ें: 'क्या कुर्ते पर भी लिख लें नाम', जयंत ने किया यूपी सरकार के फैसले का विरोध

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 15:07 IST