अपडेटेड 27 December 2025 at 21:19 IST

Aadhaar Fraud: आधार नंबर का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, लगाएं बायोमेट्रिक लॉक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Aadhaar Card: आधार कार्ड आजकल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। इसलिए इसके गलत इस्तेमाल को लेकर लगभग हर कोई सचेत रहता है। अगर आपने भी अभी तक आधार नंबर में बायोमेट्रिक लॉक नहीं लगाया है, तो तुरंत लगा लीजिए।

Follow :  
×

Share


आधार बायोमेट्रिक लॉक | Image: Aadhaar/X

Aadhaar Card: आज की तारीख में आधार कार्ड कितना जरूरी डॉक्यूमेंट्स है, इसके बारे में लगभग हर किसी को मालूम होगा। सरकारी काम से लेकर अन्य कई कामों के लिए सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है। आजकल कई लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड का इस्तेमाल भी करते हैं। इसलिए आधार को लेकर बायोमेट्रिक लॉक सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ है। 
बायोमेट्रिक लॉक से तात्पर्य है कि आधार को लॉक किया जा सकता है ताकि नंबर का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकें। आपको बता दें कि बायोमेट्रिक लॉक की ये सुविधा UIDAI देता है। इस सुविधा से आपकी अनुमति के बिना कोई भी दूसरा व्यक्ति आपका आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे आप भी आधार को बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं।

आधार बायोमेट्रिक लॉक क्या है?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह बायोमेट्रिक लॉक क्या है और इसका क्या लाभ है। दरअसल, बायोमेट्रिक लॉक (Unique Identification Authority of India) UIDAI एक ऐसी सुविधा देता है, जिसके द्वारा आप आधार नंबर को लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति आपका आधार ऑथेंटिकेशन नहीं हो कर सकेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए सबसे अधिक लाभदायक है, जो बार-बार किसी भी काम के लिए आधार की कॉपी शेयर करते रहते हैं।

Aadhaar बायोमेट्रिक लॉक कैसे करें?

Aadhaar बायोमेट्रिक लॉक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
बायोमेट्रिक लॉक के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Lock/Unlock Biometrics' सेक्शन जाना होगा। 
यहां आपको पना Virtual ID, नाम, पिन कोड और कैप्चा को डालना होगा।
इसके बाद आपको सेंड पर क्लिक करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करना होगा। 
जैसे ही आप वेरिफिकेशन करेंगे, आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Pan Card: सावधान! सिर्फ 5 दिन में बेकार हो जाएगा आपका Pan Card, आज ही निपटाएं यह जरूरी काम

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 21:19 IST