अपडेटेड 20 November 2024 at 22:53 IST

केरल: कासरगोड में रेल पटरी पर अनेक स्थानों पर पत्थर रखने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, दुर्घटना टली

केरल में कासरगोड रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर कई स्थानों पर पत्थर रखे होने के बारे में समय से पता चल जाने से बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी।

Follow :  
×

Share


youth arreste for placing stones railway track | Image: File photo

केरल में कासरगोड रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर कई स्थानों पर पत्थर रखे होने के बारे में समय से पता चल जाने से बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी और इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया । रेलवे ने यह जानकारी दी।

रेलवे के पलक्कड़ मंडल के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने परकोड के रहने वाले अखिल जॉन मैथ्यू (21) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने कासरगोड में कलनाड, मेलपरंबा, कियूर आदि स्थानों पर रेलवे पटरियों पर जानबूझकर पत्थर रखे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर-कोच्चि ट्रेन के लोको पायलट ने पटरी पर पत्थर देखकर रेलवे अधिकारियों को सूचित कर दिया जिससे समय रहते उन्हें हटाया गया । उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पत्थर नहीं हटाए जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सियासी भूचाल के बाद एक्शन में CBI, गौरव मेहता के खिलाफ FIR

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 22:53 IST