अपडेटेड 3 March 2025 at 13:25 IST
केरल: गले में मछली फंसने से युवक की मौत
Kerala News: केरल के अलप्पुझा जिले के कायमकुलम में एक युवक की, गले में मछली फंसने से मौत हो गई।
Kerala News: केरल के अलप्पुझा जिले के कायमकुलम में एक युवक की, गले में मछली फंसने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान पुथुप्पल्ली निवासी आदर्श उर्फ उन्नी (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने दोस्तों के साथ धान के खेत से पानी निकालते हुए मछली पकड़ रहा था। इस दौरान उसने एक मछली को मुंह में दबाकर दूसरी मछली पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मछली उसके गले में फंस गई।
पुलिस ने बताया कि आदर्श को तुरंत ओच्चिरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। उसका शव कायमकुलम तालुक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 13:25 IST