अपडेटेड 14 March 2024 at 20:05 IST

'केरल में लागू नहीं होगा CAA', तमिलनाडु-बंगाल के बाद CM पिनाराई विजयन का बड़ा ऐलान

Kerala News: तमिलनाडु-बंगाल के बाद अब केरल के CM पिनाराई विजयन का CAA को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan. | Image: PTI

Kerala News: तमिलनाडु-बंगाल के बाद अब केरल के CM पिनाराई विजयन का CAA को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। पिनाराई विजयन ने ऐलान किया है कि वो केरल में CAA लागू नहीं होने देंगे।

केरल के CM का प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिनाराई विजयन ने कहा- 'CAA असंवैधानिक है और यह नागरिकों के खिलाफ है और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता है। केरल में यह एक्ट लागू नहीं होगा। हमने यह पहले भी कहा है और हम इसे फिर से कह रहे हैं। सरकार इसका विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सीएए के खिलाफ मूल मुकदमा क्यों दायर किया, इसका कारण यह है। अभी चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले केंद्र द्वारा CAA अधिसूचना जारी की गई है। केंद्र द्वारा यह जल्दबाजी में किया गया। ऐसे में कैबिनेट ने CAA के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है।'

सीएए नागरिकता देने के लिए है- अनुराग ठाकुर

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम एक ऐसा कानून है जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देगा, किसी की नागरिकता छीनेगा नहीं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार, 11 मार्च को सीएए, 2019 को लागू करने की घोषणा की। विवादास्पद कानून को पारित किये जाने के चार साल बाद केंद्र के इस कदम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है।

वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और यह कानून भारत में रह रहे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा।

सिंह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए धार्मिक रूप से उत्पीड़न का शिकार उन लोगों को नागरिकता प्रदान करेगा जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 2014 तक भारत आ गये।

वह भाजपा के सहयोगी दल असम गण परिषद (अगप) के प्रत्याशी फनी भूषण चौधरी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। चौधरी बारपेटा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh के नागरिकों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 मार्च से चलेंगी होली स्पेशल बसें

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 19:01 IST