अपडेटेड 25 March 2024 at 12:20 IST

'केजरीवाल भूल गए फोन कहां है पर ED की कस्टडी में ये याद आ गया...', मनोज तिवारी ने किस बात पर कसा तंज

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED की कस्टडी में कहा था कि उन्हें फोन के बारे में कुछ याद ही नहीं है।

Follow :  
×

Share


Manoj Tiwari | Image: ANI

Delhi News: ED की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ED की कस्टडी में जाकर फोन के बारे में तो भूल गए लेकिन दिल्ली में सीवर की समस्या 9 साल बाद याद आ गई।

मनोज तिवारी ने एक्स पर किया पोस्ट

मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा- 'ED की कस्टडी में ये भूल गए कि शराब घोटाला करते समय का फोन कहां है पर 9 साल बाद दिल्ली में पानी और सीवर गड़बड़ है ये अरविंद केजरीवाल जी को ED की कस्टडी में जाकर याद आया। पकड़े गए झूठे कहीं के। Aap नकाब उतारो जनाब।'

ये है मामला

असल में, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का फोन गायब हो गया है। ये फोन शराब घोटाले के समय का बताया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने ED से कहा कि उनको नहीं पता कि मोबाइल कहां गया।

इसके अलावा, AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्रालय को निर्देश जारी किया है। आतिशी ने बताया कि कैसे सीएम द्वारा जेल से चिट्ठी भेजी गई। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की समस्या है। मेरे जेल में होने की वजह से लोगों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।'

ED ने इसपर कहा कि अरविंद केजरीवाल को कोई कंप्यूटर नहीं दिया गया है। उनके पास किसी को कुछ लिखने के लिए कागज भी नहीं है। सुनीता केजरीवाल ने भी कहा था कि ED हेडक्वार्टर से अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी से मिली थी। ED ने कहा कि 'हम इसकी जांच करवा रहे हैं। आप का दावा हैं कि केजरीवाल ने ED हेडक्वार्टर से जल संकट के समाधान के आदेश दिए हैं। ये गलत है, हम जांच करवा रहे हैं।' 

ये भी पढ़ेंः Karnataka: लोकसभा चुनाव से पहले BJP में वापस लौटे जनार्दन रेड्डी, 2022 में पार्टी से हो गए थे अलग

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 March 2024 at 12:10 IST