अपडेटेड 18 June 2025 at 13:59 IST
BIG BREAKING: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड में 2 श्रृद्धालुओं की मौत; SDRF-NDRF कर रही रेस्क्यू
केदारनाथ यात्रा के मार्ग में लैंडस्लाइड होने से 2 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Kedarnath Landslide: केदारनाथ यात्रा के मार्ग में लैंडस्लाइड होने से 2 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायल लोगों और कुछ फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। आपको बता दें कि दो दिन पहले भी भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज बुधवार 18 जून सुबह करीब 11.20 जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे। पांच लोग इस मलबे की चपेट में आ गए। मामले की सूचना मिलते ही चौकी जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया।
श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और रास्ते को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 13:16 IST