अपडेटेड 1 August 2025 at 16:12 IST
Prajwal Revanna: बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, कोर्ट का फैसला सुनते ही पूर्व सांसद की आंखों से छलके आंसू
जेडीएस नेता और कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसा प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है। अदालत कल यानी कि 2 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी।
Prajwal Revanna: जेडीएस नेता और कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसा प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है। अदालत कल यानी कि 2 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी। फैसला सुनकर रेवन्ना आदलत में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रो पड़ा। यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है।
बाहर निकलते वक्त भी उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। कोर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि फैसला सुनकर वह बिल्कुल टूट गए और चुपचाप बाहर निकल गए। अभी सिर्फ यह तय हुआ है कि प्रज्वल रेवन्ना दोषी हैं। कोर्ट ने कहा है कि सजा का ऐलान कल यानी 2 अगस्त को किया जाएगा। प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं, इनमें से अभी केवल एक ही मामले उसे दोषी करार दिया गया है।
आने वाले दिनों में उन मामलों में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। आपको बता दें कि प्रज्जवल रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने कई महिलाओं से रेप किया है। प्रवज्जवल रेवन्ना पर लगे आरोपों की वजह से जेडीएस ने उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया था। प्रज्वल रेवन्ना देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है।
साड़ी पर गिरा स्पर्म बना सबूत
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में साड़ी को कोर्ट में पेश किया गया। आरोप है कि पूर्व सांसद ने घरेलू सहायिका के साथ एक नहीं बल्कि दो बार बलात्कार किया। पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसके पास वह साड़ी भी मौजूद थी, जिसे उसने सबूत के तौर पर संभाल कर रखा था। जांच में उस साड़ी पर स्पर्म के निशान पाए गए, जिससे यह मामला और भी मजबूत हो गया। अदालत में इस साड़ी को निर्णायक सबूत के रूप में पेश किया गया।
लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आया था मामला
प्रज्वल रेवन्ना के सेक्ट टेप का मामला 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान ही सामने आया था। 26 अप्रैल को दूसरे चरण से पहले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद, कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने जांच की मांग की और कांग्रेस सरकार को पत्र लिखा, जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।
इसे भी पढ़ें- UP: शादीशुदा महिला को पिलाई शराब फिर सिर पर वार कर मार डाला...प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल खींच लीं अतड़ियां; फतेहपुर में पड़ोसी बना हैवान
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 August 2025 at 15:56 IST