अपडेटेड 26 July 2025 at 07:21 IST
Kargil Vijay Diwas की 26वीं वर्षगांठ आज, कारगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धाजंलि; सर्वोच्च बलिदान का होगा सम्मान
आज देशभर में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों और अधिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें सम्मान दिया जाएगा।
Kargil Vijay Diwas: आज, 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसके साथ ही आज भारतीय सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन विजय ने भी अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं। आज देशभर में वीर शहीद जवानों के बलिदान की याद में कार्यक्रम किए जाएंगे। कारगिल वॉर मेमोरियल में रीथ लेइंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, सुबह 8 बजे रीथ लेइंग सेरेमनी होगी। 9 बजकर 15 मिनट पर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 9 बजे गौरव गाथा सुनाई जाएगी। इसके बाद लगभग 10 बजकर 15 मिनट पर आर्मी चीफ अपना संबोधन देंगे।
साहस और वीरता का दिया परिचय
हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की सफलता का ऐलान किया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर स्थित कारगिल के उन इलाकों पर दोबारा जीत हासिल की थी जिन पर पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों ने घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था।
पाक सेना-आतंकवादियों को खदेड़ फहराया था तिरंगा
मई 1999 से लेकर जुलाई 1999 तक ये ऑपरेशन जारी रहा। तीन महीनों तक चले संघर्ष में देश के लगभग 490 सैन्य अधिकारी और जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। तीन महीनों की लड़ाई के बाद 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना को पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों को खदेड़ने में कामयाबी मिली। इसी तरह से ऑपरेशन विजय सक्सेसफुल रहा और कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया गया।
क्यों मनाया जाता है कारगिल दिवस?
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों और अधिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 07:21 IST