अपडेटेड 26 July 2025 at 07:05 IST

महक और परी के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा Youtuber मोहम्मद आमिर, साधु का भेष बनाकर अपने वीडियो में दी थी भद्दी गालियां

मुरादाबाद पुलिस ने अपने वीडियो में अश्लीलता फैलाने के आरोप में यूट्यूबर आमिर को गिरफ्तार किया है। उसपर भड़काऊ पोस्ट करने का भी आरोप है।

Follow : Google News Icon  
Youtuber Mohammad Aamir arrested by Moradabad Police charges of spreading obscenity
Youtuber मोहम्मद आमिर गिरफ्तार | Image: X

UP News : सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली भरे कंटेंट बनाने का मानो एक ट्रेंड सा चल गया है। कई ऐसे यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो अपनी वीडियो में गालियां देकर मिलियन्स व्यूज कमाते हैं। उत्तर प्रदेश में अब ऐसे इन्फ्लुएंसर्स पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।

संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट बानने के आरोप में महक और परी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब मुरादाबाद पुलिस ने यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को अश्लील और असामाजिक एवं अभद्र भाषा में वीडियो बनाने के आरोप में 25 जुलाई, 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आमिर पर अपने यूट्यूब चैनल ‘TRT’ पर साधु-संतों और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर समाज में द्वेष फैलाने का आरोप है।

5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले यूट्यूबर मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल ‘TRT’ पर साधु-संतों और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक भाषा में वीडियो बनाई थी। उसके खिलाफ पुलिस ने अमन ठाकुर नाम के शख्स की शिकायत के बाद एक्शन लिया है। अमन ने एक्स पर मोहम्मद आमिर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। आमिर के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा

यह मामला धार्मिक संवेदनशीलता से जुड़ा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (अश्लील कृत्य) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप से आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करना) के तहत आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में आमिर पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमिर के यूट्यूब पर जितने भी वीडियो हैं, उन सबकी जांच की जा रही है। अश्लील वीडियो को जिसने भी शेयर किया है, उन सभी पर एक्शन लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: मालदीव के लिए भारत ने खोली झोली, 4850 करोड़ का दिया कर्ज; PM मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू की द्विपक्षीय बैठक में क्या हुआ?
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 06:56 IST