अपडेटेड 17 May 2024 at 15:39 IST

'छाती पर मारा, पेट के नीचे मारा, शर्ट खुल गई...', कपिल मिश्रा ने बताया स्वाति के साथ क्या-क्या हुआ?

Swati Maliwal case: कपिल मिश्रा ने स्वाति मालीवाल मामले में बयान की कॉपी शेयर की है।

Follow :  
×

Share


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल | Image: Facebook

Swati Maliwal case: कपिल मिश्रा ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बयान की कॉपी शेयर की है। आपको बता दें कि विभव कुमार के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

कपिल मिश्रा ने क्या कहा?

कपिल मिश्रा ने एक्स पर लिखा- 'उसने महिला सांसद को एक थप्पड़ मारा, वो लड़खड़ाई। सदमें में थी, तभी एक थप्पड़ और फिर एक और। वो जमीन पर गिर पड़ी। महिला सांसद जमीन पर गिरी चिल्ला रही थी। उसने सांसद की शर्ट खींची , सारे बटन टूटते चले गये , शर्ट खुल गई।  उसने छाती पर मारा , स्तनों पर मारा। फिर लातें मारी , जूते पहने हुए। पेट पर , पीठ पर , पेट के नीचे। जूते के अगले हिस्से से बार बार मारा। आसपास सब तमाशा देख रहे थे।  गंदी गंदी भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही थी। अहंकार में डूबा CM अपने कमरें में जोर-जोर से गंदी गाली देकर हंस रहा था। ये सब देश की एक सांसद के साथ , देश की राजधानी में , मुख्यमंत्री के घर में हुआ। इस पर कुछ मत बोलना लिखना वरना संविधान खतरें में आ जाएगा।'

AIIMS में स्वाति मालीवाल का हुआ मेडिकल

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी और मामले में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वाति मालीवाल का दिल्ली एम्स में मेडिकल कराया गया।

एम्स ट्रॉमा सेंटर में एमएलसी के बाद स्वाति मालीवाल ने तेज दर्द की शिकायत की। डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष चार घंटे तक एम्स ट्रामा सेंटर में रहीं। एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल को एम्स ले गई। हालांकि, कुछ ही मिनट के बाद फिर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

उनके आरोपों के आधार पर डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑब्जर्वेशन किया, जिसमें एमआरआई और अल्ट्रासाउंड टेस्ट भी शामिल था। इसके तुरंत बाद ये दो परीक्षण हुए जो 45 मिनट तक चले. स्वाति ने तेज दर्द की शिकायत की। वह एम्स ट्रॉमा सेंटर का रेड जोन था।

ये भी पढ़ेंः 'खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या?', मोहनलाल गंज में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 15:35 IST