अपडेटेड 16 July 2024 at 11:17 IST
कांवड़ यात्रा 2024 : रूट को लेकर पर सभी स्तर की बैठक, जानें किस तारीख को होगा जलाभिषेक ?
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर सभी स्तर की मीटिंग की जा रही है, हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू होकर, 19 अगस्त तक चलेगा।
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर सभी स्तर की मीटिंग की जा रही है, आज (16 जुलाई) DCP ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने भी कांवड़ के रूट को लेकर और बाकि सभी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी है। हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना इस साल 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो 19 अगस्त तक चलेगा।
वहीं, सावन महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी, इस दौरान लाखों कांवड़िए हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री, काशी विश्वनाथ, बैद्यनाथ जैसी पवित्र जगहों से जल लेने के लिए निकलते हैं। फिर इस जल को कांवड़ में भरकर लाते है और अपने आसपास के शिवालय के शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। सावन में किसी भी दिन शिव का जलाभिषेक किया जा सकता है, लेकिन कावड़िए खास तौर पर शिवरात्रि के दिन ही जलाभिषेक करते हैं। क्योंकि सावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व माना गया है।
कांवड़ रूट को लेकर बैठक
DCP ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने कहा, ‘कांवड़ यात्रा को लेकर सभी स्तर पर बैठक की गई है। आंतरिक बैठक भी की गई है... कावड़ के रूट को लेकर साफ-सफाई और बाकी की व्यवस्थाओं के लिए अन्य विभागों से संपर्क किया गया है। कांवड़ यात्रा के तहत एक कंप्लीट डायवर्जन प्लान बनाया गया है ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। NH-91 पर एक ओर सिर्फ कावड़ और दूसरी ओर वाहनों की आवाजाही होती है... मयूर विहार सहित ओखला पश्चिम विहार वाले इलाके का रूट पूर्ण रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगा। सिटी में भी जगह-जगह ट्रैफिक का इंतजाम होगा। कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।’
कांवड़ जल कब चढ़ेगा 2024?
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है, इसलिए सावन सोमवार को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शिवजी की पूजा और व्रत करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। सावन में चारों तरफ उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है। हर साल सावन शिवरात्रि पर ही कांवड़ यात्रा का जल चढ़ाया जाता है। पंचांग अनुसार इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 11:17 IST