अपडेटेड 28 May 2025 at 11:52 IST
'तमिल से जन्मी कन्नड़ भाषा', कमल हासन के बयान पर घमासान! कर्नाटक में उठी 'ठग लाइफ' बैन करने की मांग
'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है', कमल हासन के इस बयान के बाद से घमासान मच गया है। अब सोशल मीडिया पर कर्नाटक में फिल्म बैन करने की मांग उठ रही है।
Kamal Hasan: तमिलनाडु में ट्राई लैंग्वेज विवाद के बीच एक्टर कमल हासन के एक बयान ने कर्नाटक में भारी विरोध को जन्म दे दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। उनके इस बयान के बाद कर्नाटक में उबाल है। इसे लेकर प्रोकन्नड़ संगठनों समेत नेताओं ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
कमल हासन ने 24 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम की शुरुआत 'उइरे उरावे तमीज' बोलते हुए की। जिसका मतलब है कि मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा से है। उन्होंने आगे कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार की मौजूदगी का जिक्र कर कहा कि यह उस जगह मेरा परिवार है। इसलिए वो यहां आए हैं। यही वजह है कि मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, परिवार और तमिल कहकर की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।'
प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने की बयान की निंदा
प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने कमल हासन के इसी बयान की निंदा की है। साथ ही बिना शर्त माफी की मांग की है। कन्नड़ समर्थक समूहों ने भी अपना आक्रोश जाहिर किया। कर्नाटक रक्षणा वेदिके के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में 'ठग लाइफ' के पोस्टर फाड़ दिए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर वो ऐसा बयान देना जारी रखेंगे तो उनके खिलाड़ आंदोलन किया जाएगा।
प्रवीण शेट्टी ने की कमल हासन की आलोचना
संगठन के नेता प्रवीण शेट्टी ने कमल हासन की आलोचना करते हुए कहा, 'कमल हासन ने कहा है कि तमिल कन्नड़ से बेहतर है। और कन्नड़ का जन्म तमिल से ही हुआ है। हम कमल हासन को चेतावनी देते हैं। आपको कर्नाटक में कारोबार भी करना है और यहां आकर कन्नड़ों का अपमान भी कर रहे हैं। आज हम काली स्याही लेकर फेंकने आए थे, लेकिन तब तक वह कार्यक्रम स्थल से जा चुके थे। हम आपको चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आप भविष्य में कन्नड़ और कन्नड़ लोगों के खिलाफ बात करेंगे, तो आपके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। आपकी फिल्में कर्नाटक में बैन कर दी जाएगी।'
बीजेपी अध्यक्ष ने की बिना शर्त माफी की मांग
इससे पहले राज्य बीजेपी अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कमल हासन पर निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा था, 'अपनी मातृभाषा से प्यार करना चाहिए, लेकिन उसके नाम पर अनादर दिखाना असभ्य व्यवहार है। खासकर कलाकारों में हर भाषा के प्रति सम्मान करने की संस्कृति होनी चाहिए। ये अहंकार और उसकी पराकाष्ठा है कि एक एक्टर कमल हासन जिन्होंने कन्नड़ समेत कई भाषाओं में काम किया, ने आज अपनी तमिल भाषा के महिलामंडन में एक्टर शिवराजकुमार को शामिल करके कन्नड़ भाषा का अपमान किया है।
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए लिखा, 'कमल हासल पिछले कुछ सालों से लगातार हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। अब उन्होंने अपने इस बयान से 6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाकर कन्नड़ का अपमान किया है। कमल हासन को तुरंत बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।'
सोशल मीडिया पर उठी फिल्म बैन की मांग
वहीं सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तमिल का जन्म कन्नड़ से हुआ है...कन्नड़ तमिल से पैदा नहीं हुआ है। सीएम सिद्धारमैया और पीएम मोदी कृपया बेंगलुरु में 'ठग लाइफ' फ़िल्म पर बैन लगाएं। कर्नाटक सरकार को कन्नड़ को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा घोषित करना चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं कमल हासन का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन जब कोई हमारी संस्कृति का अपमान करता है तो मैं चुप नहीं रह सकता। @NimmaShivanna, आप इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? मैं सभी कन्नड़ लोगों से एकजुट होने और उनकी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने का आग्रह करता हूं। आइए अपनी विरासत की रक्षा करें।' एक और ने लिखा, 'कर्नाटक में ठग लाइफ बैन की जानी चाहिए। कमल हासन ने ऑडियो लॉन्च में कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से पैदा हुई है, जो सच नहीं है, इससे विवाद खड़ा हो गया।'
5 जून को रिलीज होगी 'ठग लाइफ'
बता दें कि कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तमिल के अलावा ये फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 11:50 IST