अपडेटेड 29 August 2024 at 22:27 IST

कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह को अमर्यादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, हरियाणा की महिला आयोग ने भेजा नोटिस

भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर सिमरनजीत सिंह मान को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना भारी पड़ा। हरियाणा आयोग ने नोटिस भेजकर दिया अल्टीमेटम।

Follow :  
×

Share


हरियाणा महिला आयोग ने सिमरनजीत को भेजा नोटिस। | Image: PTI

कंगना रनौत को लेकर अमर्यादित भाषा में टिप्पणी करने वाले पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, हरियाणा की महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह को मामले में नोटिस भेज दिया है। करनाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिमरनजीत सिंह मान की ओर से कंगना को लेकर विवादित बयान दिया गया, जिसे लेकर अब महिला आयोग का एक्शन सामने आया है।

हरियाणा की महिला आयोग ने मामले को लेकर कहा, "सिमरनजीत सिंह मान ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा पर टिप्पणी का प्रयोग किया है, जो कि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और अशोभनीय है।"

माफी और स्पष्टीकरण के लिए सिमरनजीत को मिला 5 दिन का समय

महिला आयोग ने कहा है कि 5 दिन के अंदर सिमरनजीत सिंह मान सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और अपना लिखित स्पष्टीकरण दें। बता दें, बीते दिन एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर भरपूर हंगामा हुआ। कंगना के लिए इस बयान के बाद मुसीबतें खड़ी हो गई।

सिमरनजीत भूले भाषा की मर्यादा

पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कंगना के किसानों वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मीडिया से कहा, "आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं कि रप कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि रेप कैसे होता है। उन्हें इसका बहुत अनुभव है।"

कंगना का सिमरनजीत को करारा जवाब

भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "ऐसा लगता है कि यह देश बलात्कार को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा, आज इस वरिष्ठ नेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से कर दी, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनेता ही क्यों न हो।"

इसे भी पढ़ें: अब सबको मिलेगा वर्क फ्रॉम होम! ठंड में प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए दिल्ली सरकार बना रही ये प्लान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 22:27 IST