अपडेटेड 29 August 2024 at 21:44 IST

अब सबको मिलेगा वर्क फ्रॉम होम! ठंड में प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए दिल्ली सरकार बना रही ये प्लान

Work From Home in Delhi: वायु प्रदूषण से संबंधित गंभीर चिंताओं को देखते हुए दिल्ली सरकार सर्दियों के दौरान घर से काम करने की नीति पर काम कर सकती है।

Follow : Google News Icon  
Delhi's Environment Minister, Gopal Rai, has advocated for a full prohibition on firecrackers and a shift towards CNG and electric vehicles in the National Capital Region.
दिल्ली में प्रदूषण पर सरकार का 'एक्शन प्लान' | Image: PTI / representation

New Delhi: वायु प्रदूषण से संबंधित गंभीर चिंताओं को देखते हुए दिल्ली सरकार सर्दियों के दौरान घर से काम करने की नीति पर काम कर सकती है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को कहा कि वर्क फ्रॉम होम की नीतियां और जागरूकता अभियान के वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की शीतकालीन एक्शन प्लान का हिस्सा होने की संभावना है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम की नीतियां और जागरूकता अभियान संभावित रूप से दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों के पर्यावरण विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी।

Delhi Pollution: 'प्रदूषण कम करने के लिए व्यवहार में बदलाव जरूरी'

गोपाल राय ने कहा, "ये इनपुट एक प्रभावी शीतकालीन कार्य योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।" उन्होंने मानव व्यवहार में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ट्रैफिक लाइट पर इंजन बंद करने जैसे छोटे उपाय करके वायु प्रदूषण को कम करने में योगदान दिया जा सकता है।

गोपाल राय ने कहा, "हम निजी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, निर्माण कार्य में लगे हुए हैं और लाल बत्ती पर अपने वाहनों को बंद करने में असफल हो रहे हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए हमारे व्यवहार में बदलाव जरूरी है।"

Advertisement

मंत्री ने कहा, "आत्म-जागरूकता महत्वपूर्ण है। हर किसी के छोटे-छोटे कदम बड़ा बदलाव लाएंगे।" इससे पहले, वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने पर सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम के उपाय लागू किए गए थे।

Delhi Winters: प्राइवेट कंपनियां भी फॉलो करेंगी ये नियम?

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि निजी संगठन भी इसी नियम का पालन करें। मंत्री ने कहा, "2016 में, केवल 110 दिन ऐसे थे जब वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में थी। 2023 तक, यह संख्या बढ़कर 206 दिन हो गई। यह सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।“

Advertisement

राय ने इन सुधारों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में आप सरकार के प्रयासों को श्रेय देते हुए कहा, अब तक उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।

ये भी पढ़ेंः मलयाली एक्टर और MLA मुकेश को रेप केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने लगाई 3 सितंबर तक गिरफ्तारी पर रोक

Note: (Work From Home, Delhi News, Delhi Winters, Delhi Government, AAP, Gopal Rai, Arvind Kejriwal से जुड़ी खबरों के लिए रिपब्लिक भारत से जुड़ते रहें।)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 21:44 IST