अपडेटेड 8 March 2024 at 17:56 IST

गैंगस्टर काला जठेड़ी शादी से पहले फिर 14 दिन के लिए गया जेल, फिर कैसे होगी शादी? जानिए पूरा मामला

Gangster Kala Jatheri: गैंगस्टर काला जठेड़ी को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है।

Follow :  
×

Share


Kala Jatheri 14 days judicial custody | Image: PTI/ File Photo

Delhi News: काला जठेड़ी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर काला जठेड़ी को एक एक्सटॉर्शन मामले में तीन दिन की पुलिस कस्टडी में लिया था। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसका कनेक्शन जठेड़ी से निकला था। आज कस्टडी पूरी होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने जठेड़ी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शादी के लिए पहले ही मिल चुकी है अनुमति

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और उनके वकील की दलील सुनने के बाद अदालत ने गैंगस्टर काला जठेड़ी को शादी करने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए शादी की तारीख भी फिक्स की। 12 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी का कार्यक्रम होगा। गैंगस्टर काला जठेड़ी की बारात दिल्ली के तिहाड़ जेल से निकलेगी और द्वारिका, सेक्टर-3 में 4 राज्यों की पुलिस तैनाती के बीच पहुंचेगी। यहां वो अनुराधा के साथ शादी करेगा और फिर उसे वापस तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।

कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

आपको बता दें कि एक वक्त था जब दोनों पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। इस दौरान एक कॉमन कनेक्शन से साल 2020 में अनुराधा की मुलाकात काला जठेड़ी से हुई। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को देखते ही दिल दे बैठे।  दोनों दिल्‍ली, यूपी, राजस्‍थान और हरियाणा पुलिस की मोस्‍ट वांटेड लिस्‍ट में थे।

न्‍यायिक हिरासत के बाद दोनों को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया। अब जेल अलग थे, दीवारें अलग थीं बस था तो दोनों का प्‍यार। सलाखों के बीच भी दोनों का प्‍यार परवान चढ़ा। बताया जाता है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई ने काला जठेड़ी को पूरा सपोर्ट किया। कुछ महीनों बाद अनुराधा को जमानत मिल गई और दोनों ने नियमित मुलाकातों से एक दूसरे के प्रति प्‍यार को संजोए रखा। दोनों की लव स्‍टोरी से परिचित कुछ पुलिस अधिकारी कहते हैं कि अनुराधा जिस आसानी से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है, वैसे ही उसके हाथ से क्लाशनिकोव (AK 47) गोलियां उगलता है। अनुराधा की इसी शख्सियत पर जठेड़ी दिल हार बैठा था।

ये भी पढ़ेंः संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल, चुनाव को लेकर AAP ने कैंपेन किया लॉन्च

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 15:50 IST