अपडेटेड 20 May 2025 at 16:30 IST

Jyoti Malhotra: ज्योति ने चैट्स से क्या किया डिलीट, 3 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा... खुलेगा बड़ा राज

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी अधिकारी से बातचीत के कुछ चैट्स डिलीट किए। 3 मोबाइल और एक लैपटॉप फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। बड़े राज खुलने वाले हैं।

Follow :  
×

Share


ज्योति ने डिलीट किए व्हाट्सएप चैट। | Image: Video Grab

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में आरोपी के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया। फिलहाल इन सभी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं खबर ये भी आई है कि आरोपी ज्योति ने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हुई बात की कुछ चैट को भी डिलीट किया है। हालांकि, पुलिस अभी इसके तह तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।

पुलिस की ओर से साझा जानकारी के अनुसार आरोपी हरकीरत से भी पुलिस को 2 फोन बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से दानिश और उसके अलावा पाकिस्तान के अन्य अधिकारियों के हुए कुछ चैट्स डिलीट किए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आखिरकार ज्योति की पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ ऐसी क्या बातचीत हुई है, जो उसने डिलीट कर दिया।

नवंबर 2023 से दानिश के साथ संपर्क में आई थी ज्योति

वहीं पुलिस के सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ज्योति, दानिश से नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक संपर्क में थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति से पूछताछ के दौरान ऐसा लग रहा है कि उसका ब्रेनवाश किया गया था। पूछताछ के दौरान ज्योति को देखकर बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि उसे इस बात का कोई पछतावा है कि उसने कोई गलती की। उसे लगता है कि उसने अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग किया।

हरकीरत ने दानिश से कराई थी ज्योति की मुलाकात

NIA, MI और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अलावा देश की अलग-अलग एजेंसी ज्योति से पूछताछ कर चुकी हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है। ज्योति ने पूछताछ में बताया कि हरकीरत सिंह ने उसकी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से कराई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद हरकीरत सिंह को छोड़ दिया है, लेकिन दोबारा सवाल करने करने के लिए बुलाया जाएगा। हरकित सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सुपरवाइजर हैं। जो पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे।

इसे भी पढ़ें: धामी सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय सेना का शौर्य पढ़ेंगे स्टूडेंट्स... 'ऑपरेशन सिंदूर' मदरसों के सिलेबस में होगा शामिल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 16:30 IST