अपडेटेड 20 August 2025 at 08:04 IST
जहां मेरा झूठ पकड़ाया...जेपी नड्डा ने वोट चोरी के दावे की खोली पोल, रंजू देवी का असली वाला VIDEO शेयर कर राहुल गांधी पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे की पोल खोल दी है। उन्होंने बिहार की महिला रंजू देवी का वीडियो रिपोस्ट कर कांग्रेस नेता के आरोपों को गलत साबित किया है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'वोटो चोरी' के आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार की एक महिला रंजू देवी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक रीपोस्ट करते हुए विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए 'वोटो चोरी' के आरोपों को स्क्रिप्टेड पीआर करार दिया है।
दरअसल, बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान रंजू देवी नाम की एक महिवा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने और परिवार के 6 सदस्यों के वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत की थी। लेकिन अब रंजू ने अपने नए बयान में इन दावों को खारिज कर दिया और बताया कि ये उन्होंने वार्ड सचिव के कहने पर किया था। अब जेपी नड्डा ने रंजू देवी के नए वीडियो और पुराने वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी पर शायराना अंदाज में तंज कसा।
नड्डा ने शायराना अंदाज में राहुल पर बोला हमला
जेपी नड्डा ने अपने X हैंडल पर वीडियो रीपोस्ट करते हुए लिखा है, खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया… खड़ा हूं आज भी वहीं। अब यह वीडियो और नड्डा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कांग्रेस और राहुल गांधी की किरकिरी हो रही है।
जनता ही राहुल को बेनकाब कर दी-जेपी नड्डा
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे एक जनसंपर्क संकट में बदल गए हैं। पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को अपने सभी दावों के सबूत पेश करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और अब लोग खुद ही उन्हें हर तरफ से बेनकाब कर रहे हैं।
क्या था राहुल का दावा?
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान रोहतास जिले की रहने वाली रंजू देवी ने उनसे मुलाकात कर अपने और परिवार के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट से कटने की शिकायत की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। हालांकि, अब सामने आए तथ्यों ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 08:04 IST