अपडेटेड 14 May 2025 at 21:27 IST
JNU ने तुर्किए की यूनिवर्सिटी के साथ रद्द किया MoU, राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए लिया फैसला
JNU canceled the agreement with Turkey's university: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने बुधवार को तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ हुए द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है।
JNU canceled the agreement with Turkey's university: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने बुधवार को तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ हुए द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। इस फैसले की जानकारी विश्वविद्यालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए साझा की।
जेएनयू ने पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर, JNU और इनोनू विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौते को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। जेएनयू राष्ट्र के साथ खड़ा है।"
तीन साल का था समझौता
यह एमओयू फरवरी 2025 में साइन किया गया था और इसकी वैधता तीन सालों के लिए निर्धारित थी, जो फरवरी 2028 तक चलने वाली थी। इस साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान और शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना था।
हालिया घटनाओं के चलते उठाया गया कदम
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस निर्णय के पीछे हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुई झड़पों को जिम्मेदार बताया है। इन घटनाओं के दौरान तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने से भारत में नाराजगी जताई गई है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के लिए तुर्की निर्मित ड्रोन और चीन की तकनीक का सहारा लिया, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इन घटनाओं के मद्देनजर जेएनयू प्रशासन ने इनोनू विश्वविद्यालय के साथ सहयोग को फिलहाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। यह कदम भारत के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय हितों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए लिए जा रहे नीतिगत फैसलों की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 21:27 IST