अपडेटेड 18 December 2025 at 14:59 IST

'डेढ़ साल की बिटिया बुला रही- पापा, पापा...', आतंकियों से लोहा लेते समय शहीद अमजद खान के घर से आया VIDEO कलेजा चीर देगा, भर आएंंगी आंखें

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी अमजद अली खान का पार्थिव शरीर को देखकर उनकी डेढ़ साल की मासूम बेटी पापा-पापा कहकर उन्हें उठाने लगी। यह वीडियो देख हर किसी की आंखे भर जा रही है।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बहादुर पुलिसकर्मी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के कांस्टेबल अमजद अली खान सोआन जंगल क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। राजकीय सम्मान के साथ उनके शरीर को सुपुर्द ए खाक किया गया। अब शहीद के घर से एक इकझोर कर रख देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनकी मासूम से बेटी पापा को बार उठने की जिंद करती नजर आ रही है।

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी अमजद अली खान के पार्थिव शरीर को बुधवार को पुंछ स्थित उनके घर लाया, जहां घरवालों ने अपने लाडले को आखिरी विदाई दी। इस बीच उनके घर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी की आंखे भर जा रही है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो परिवार वाले तहाड़ मारकर रोने लगे। पत्नी बेसुध थी, वहीं जवान की एक साल की मासूम बेटी बस अपने पिता की गोद में जाना चाह रही थी।

पापा-पापा कर शहीद जवान को उठाने लगी बेटी

वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान का पार्थिव शरीर ताबूत में है और बेटी सामने जाकर पापा-पापा कह रही है। डेढ़ साल की इस मासूम को भला क्या पता कि अब पापा कभी नहीं उठेंगे। मासूम पापा-पापा कहकर पिता की गोद में जाने की जिद्द कर रही है और उन्हें उठने की गुहार लगा रही है। ये देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहां, मौजूद हर शख्स का कलेजा फट गया। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीणों जवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

आतंकी से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान

अमजद अली खान ने उधमपुर के मजालता इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान दे दी।खुफिया इनपुट के आधार पर मजालता इलाके के सोआन गांव में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में शुरुआती गोलीबारी के दौरान कांस्टेबल अमजद अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए। मगर बहुत ज्यादा खुन बह जाने के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

शहीद जवान को अंतिम विदाई

उधमपुर के डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस में शहीद कांस्टेबल का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। डीजीपी नलिन प्रभात, आईजीपी जम्मू भिम सेन टूटी, डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सीआरपीएफ जवानों और जिला प्रशासन ने पुष्पांजलि अर्पित की। गन सैल्यूट के साथ अंतिम विदाई दी गई।
 

यह भी पढ़ें: क्या जैश ने रची थी भारत के खिलाफ एक और साजिश? पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 14:59 IST