अपडेटेड 30 July 2024 at 10:41 IST
इतनी बड़ी लापरवाही! ट्रैक पर ही थे डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्बे,उसी से टकराई हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
झारखंड के चक्रधरपुर में हवाड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। तड़के करीब 3:45 पर यह हादसा हुआ।
Howrah-Mumbai Express Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में हवाड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। तड़के करीब 3:45 पर यह हादसा हुआ। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हैं। अब इस भयावह हादसे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
जी हां जिस जगह (राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशनों के बीच) ट्रेन डिरेल हुई, वहां पहले से ही एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी और उसके वैगन ट्रैक पर ही मौजूद थे। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी पर पड़े उसी वैगन से टकरा गई और 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताई हादसे की वजह
दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, "सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए। घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इसी दौरान पटरी पर पड़ी मालगाड़ी के डिब्बे से ट्रेन टकराई और हादसा हुआ।
डिब्बे बीच से मुड़े, इतनी भयंकर थी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए 02:37 बजे टाटानगर पहुंची। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 03:45 बजे बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ मेल एक्सप्रेस सट (साइड क्लोजन) गई, जिससे ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसा कितना भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए। कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट चुके हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
- टाटानगर के लिए 06572290324
- चक्रधरपुर के लिए 06587238072
- राउरकेला के लिए 06612501072, 06612500244
- हावड़ा के लिए 9433357920, 03326382217
- रांची: 0651-27-87115.
- HWH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
- SHM हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
- KGP हेल्प डेस्क: 03222-293764
- CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
- P&T 022-22694040
- मुंबई: 022-22694040
- नागपुर: 7757912790
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 12021/12022 हावड़ा बड़बिल एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को किया शॉर्ट-टर्मिनेट
- गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
- गाड़ी संख्या18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
- 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 10:41 IST