अपडेटेड 31 January 2024 at 16:24 IST
ED के खिलाफ पुलिस थाने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, SC-ST में दर्ज कराई शिकायत
Jharkhand News: Hemant Soren ने ED के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
Jharkhand News: दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ED दबिश को लेकर रांची SC-ST थाने में JMM के द्वारा एक FIR दर्ज कराई गई है। ED के अधिकारियों पर ये आरोप लगाया गया है कि वे लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने में लगे हैं।
SC-ST एक्ट का बन रहा मजाक
ED पर SC-ST एक्ट में मामला दर्ज करवाने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा- 'हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एससी-एसटी थाने में खुद ही मुकदमा दर्ज कराया है। एससी/एसटी एक्ट का इससे बड़ा दुरुपयोग और मजाक का दूसरा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है। अपने कर्मों से हेमंत सोरेन अपनी एवं सोरेन परिवार की प्रतिष्ठा पहले ही धूमिल कर चुके हैं। अब भगवान उन्हें कुछ सुबुद्धि दें।'
धारा-144 लगाई गई
सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है। सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू की गई है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश रात 10 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना या प्रदर्शन पर रोक है।
आपको बता दें कि सोरेन परिवार में बगावत के सुर उठने लगे हैं। कुछ सोशल पोस्ट्स के जरिए इसके संकेत मिल रहे हैं। CM हेमंत सोरेन की 30 जनवरी को विधायकों की बुलाई बैठक में 7 विधायक मिसिंग थे, जिसमें सीता सोरेन और बसंत सोरेन का नाम प्रमुख है। आपको बता दें कि जेएमएम फाउंडर और शिबू सोरेन के बड़े बेटे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन और सबसे छोटे बेटे बसंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के नाम पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बैठक से कन्नी काटी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 16:09 IST