अपडेटेड 16 January 2024 at 10:19 IST

झारखंड CM हेमंत सोरेन 20 जनवरी को ED के सामने होंगे पेश, आठवें समन पर भेजा जवाब

जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हो गए हैं। वो 20 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे।

Follow :  
×

Share


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन | Image: PTI

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हो गए हैं। जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन 20 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे। 8वें समन के बाद उन्होंने पत्र लिखकर जांच एजेंसी को अपना जवाब दिया है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • CM हेमंत सोरेन ED के सामने होंगे पेश
  • ED के 8वें सामन पर CM का क्या है जवाब? 
  • क्या है जमीन घोटाले का मामला ?

20 जनवरी को हेमंत सोरेन ED के सामने होंगे पेश

जमीन घोटाला मामले में ED के 8वें समन के जवाब में मुख्यमंत्री ने एजेंसी को पत्र लिखकर कहा कि वे 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास (CM House) पर उनका बयान दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले के आरोप का सामना कर रहे हैं। ईडी की ओर से मामले में पूछताछ के लिए उन्हें कई बार समन जारी किया जा चुका है, लेकिन वह एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

ED के 8वें सामन पर CM का जवाब

ED के सातवें समन के बाद जब हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी ने उन्हें पत्र लिखकर फटकार लगाई। ED ने 13 जनवरी को हेमंत सोरेने को पत्र लिखकर कहा कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच वे एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो खुद एजेंसी को उनके पास आना पड़ेगा।

ED ने पत्र लिखकर लगाई फटकार

ED ने पत्र में यहां तक कहा कि ऐसी स्थिति में विधि-व्यवस्था को लेकर चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। यह आपकी जिम्मेदारी होगी और इसलिए विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप राज्य के मुख्य सचिव और DGP को उचित निर्देश दें। ED के फटकार और 8वें समन जारी होने के बाद आखिरकर हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए तैयार हो गए। उन्होंने ईडी को 20 जनवरी को सीएम हाउस आने की जानकारी दी है।

क्या है पूरा मामला?

सीएम हेमंत सोरेने को ED ने पहला समन 14 अगस्त को जारी किया था। बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल की जमीन से जुड़े सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी के मामले की जांच के सिलसिले में ईडी हेमंत सोरने का बयान दर्ज करना चाहती है। झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी द्वारा साल 2022 से राज्य में कथित अवैध खनन से अर्जित 100 करोड़ रुपये की ‘‘आपराधिक आमदनी’’ के स्रोत की जांच की जा रही है।  इस मामले में IAS छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन लोगों को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तब शुरू हुई जब ईडी ने जुलाई 2022 में राज्य में अवैध खनन के मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों के परिसरों पर छापा मारा और टोल प्लाजा निविदाओं के संचालन में कथित अनियमितताओं और राज्य में अवैध खनन की घटनाओं की जांच के तहत झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को महेंद्र सिंह धोनी भी करेंगे रामलला के दर्शन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 January 2024 at 09:23 IST