अपडेटेड 27 February 2025 at 14:11 IST
Hazaribagh Violence: BJP ने झारखंड विधानसभा में उठाया हजारीबाग हिंसा का मुद्दा, जांच की मांग की
महाशिवरात्रि के दौरान धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में बुधवार को कई लोग घायल हो गए थे।
Hazaribagh Violence: झारखंड में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाशिवरात्रि के दिन हजारीबाग के इचाक में हुई हिंसा का मुद्दा बृहस्पतिवार को विधानसभा में उठाया और इन झड़पों के संबंध में निष्पक्ष एवं गहन जांच कराए जाने की मांग की।
महाशिवरात्रि के दौरान धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में बुधवार को कई लोग घायल हो गए थे।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हजारीबाग झड़प को लेकर राज्य विधानसभा में हंगामा किया और निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने सरकार से वहां शांति बहाल करने की अपील की।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने विधायकों से प्रश्नकाल में बाधा नहीं पहुंचाने का आग्रह किया।
बरकट्ठा से भाजपा विधायक अमित यादव ने कहा कि बुधवार की घटना में कई मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को हस्तक्षेप कर वहां शांति बहाल करनी चाहिए। इसके अलावा, मंत्री इरफान अंसारी को भाजपा कार्यकर्ताओं पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’ बाद में भाजपा सदस्य अपनी सीट पर बैठ गए और प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही चलने दी।
इससे पहले, हजारीबाग से भाजपा के विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा की एक समिति द्वारा हजारीबाग झड़प की जांच कराए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें; Pune Rape Case: पहले बुलाया दीदी, फिर बस में हैवानियत... पुणे रेप कांड के आरोपी पर कई क्रिमिनल केस, जमानत पर था बाहर
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 14:11 IST