अपडेटेड 3 August 2024 at 08:32 IST

झारखंड में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद, भारी बारिश के बीच हेमंत सरकार का फैसला

Jharkhand News: झारखंड में भारी बारिश के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने आज स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

Jharkhand News: झारखंड में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाके डूब गए। रांची और देवघर में बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई। वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने शनिवार यानि की 3 अगस्त के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन ने सभी स्कूलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

'आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- 'मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि कल पूरे राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि: अनावश्यक यात्रा से बचें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।'

किसानों से भी मौसम विभाग की अपील 

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करते ही हेमंत सरकार ने देर शाम सभी स्कूलों को बंद रखन का आदेश दे दिया। किसानों से भी भारी बारिश के मद्देनजर अपना ख्याल रखने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

भारी बारिश की चपेट में देशभर के कई इलाके

बता दें कि देश के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत केरल के वायनाड में भी मौसम की वजह से भयावह स्थिति बनी हुई है। वायनाड में बाढ़ जैसी त्रासदी तो दिल्ली में जलजमाव देखने को मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand Flood: रांची में बाढ़ का कहर, कई घरों में घुसा पानी; NDRF ने 35 लोगों को बचाया
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 07:33 IST