अपडेटेड 3 August 2024 at 14:34 IST
Jharkhand Flood: रांची में बाढ़ का कहर, कई घरों में घुसा पानी; NDRF ने 35 लोगों को बचाया
बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम तैनात की गई, NDRF टीम ने सदर थाना क्षेत्र के निचले इलाकों से 35 लोगों को ब
- भारत
- 3 min read

Jharkhand Flood: झारखंड की राजधानी रांची और देवघर में लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम तैनात की गईं। जिसके बाद टीम ने सदर थाना क्षेत्र के निचले इलाकों से 35 लोगों को बचाया।
झारखंड में कल यानी शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई निचले इलाके के घरों में पानी भर गया, रांची और देवघर में बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई। वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य में स्कूलों को बंद रखने का आदेश
मौसम विभाग ने 3 अगस्त के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन ने सभी स्कूलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- 'मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि कल पूरे राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि: अनावश्यक यात्रा से बचें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।'
मौसम वभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अलर्ट जारी करते ही हेमंत सरकार ने देर शाम सभी स्कूलों को बंद रखन का आदेश दे दिया। किसानों से भी भारी बारिश के मद्देनजर अपना ख्याल रखने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। बता दें कि देश के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत केरल के वायनाड में भी मौसम की वजह से भयावह स्थिति बनी हुई है। वायनाड में बाढ़ जैसी त्रासदी तो दिल्ली में जलजमाव देखने को मिल रहा है।
Advertisement
रांची के निचले इलाकों में भरा पानी
NDRF के अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा, उप कमांडेंट विनय कुमार के नेतृत्व में हमारी टीम ने अब तक रांची के निचले इलाकों से लगभग 40 लोगों को बचाया है'। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सभी जिले अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि रांची में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बीच, एक अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 07:31 IST