अपडेटेड 26 February 2025 at 16:02 IST

Mahua Maji Accident: 'मां का हाथ टूटा, पसलियां डैमेज', महुआ माझी के बेटे ने बताया महाकुंभ से लौटते समय झपकी लगी और फिर...

महाकुंभ से वापस लौट रहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माझी लातेहार में सड़क हादसे का शिकार हो गईं। जिसमें उनके बाईं कलाई की हड्डी टूट गयी।

Follow :  
×

Share


Mahua Maji Accident | Image: X- @HemantSorenJMM

Mahua Maji Accident News: महाकुंभ से वापस लौट रहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माझी लातेहार में सड़क हादसे का शिकार हो गईं। जिसमें उनके बाईं कलाई की हड्डी टूट गयी और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मांझी के परिवारवालों को भी मामूली चोटें आईं हैं।

जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे। मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं भर गया और हम बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था।

माझी के बांए हाथ की हड्डी टूटी, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था। हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की चोटिल हुई हैं। उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी टेस्ट हो चुके हैं।

सीएम हेमंत सोरेन ने की महुआ माझी से मुलाकात

सांसद महुआ माझी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। मुलाकात के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची स्थित आर्किड अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माझी का कुशलक्षेम जाना तथा उपस्थित डॉक्टर्स से उनके इलाज की जानकारी ली। मरांग बुरु से महुआ माझी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

इसे भी पढ़ें: JMM सांसद महुआ माझी की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार; हुईं घायल
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 16:02 IST