अपडेटेड 30 January 2024 at 13:05 IST
झारखंड CM हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश, BMW कार जब्त; 17 घंटे तक चला ED का सर्च ऑपरेशन
हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ED ने छापेमारी कर भारी मात्रा में केश बरामद किया। जांच एजेंसी ने BMW कार और महंगी घड़ियां भी जब्त की है।
Jharkhand Money Laundering Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) प्रवर्तन निदेशालय (ED) से बचने के लिए पिछले दो दिनों से फरार हैं। जांच एजेंसी CM की तलाशी में रांची से दिल्ली तक छापेमारी कर रही है। सोमवार को दिन भर हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ED की Raid जारी रही। इस छापेमारी में ईडी ने सोरेन के आवास से कई महंगे सामान और कैश भी जब्त किए।
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED Raid) के टीम सोमवार को दिन भर हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर लगभग 36 लाख कैश, BMW कार और कई महंगी घड़ियां जब्त की है। ईडी की टीम जब सोमवार को हेमंत सोरेन के घर से बाहर निकली तो एक बैग साथ में था। अब जानकारी मिली है कि इस बैग में करीब 36 लाख कैश थे जो उनके आवास से जब्त किए गए थे। इसके अलावा एक BMW कार भी जब्त की गई है।
हेमंत सोरेन के आवास से क्या-क्या मिला?
ED ने हेमंत सोरेन के आवास से 1 BMW कार, 36 लाख कैश के साथ-साथ जमीन घोटाले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि सोरेन के घर से जिस BMW कार को ईडी की टीम साथ लेकर गई है उसका नंबर- HR 26EM 2836 है। ED की टीम दक्षिणी दिल्ली स्थित हेमंत सोरन के बंगले पर करीब 17 घंटे तक मौजूद रही। फिलहाल हेमंत सोरेन का अता-पता नहीं चल पा रहा है। 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है मगर वो अब तक लापता हैं।
हेमंत सोरेन पर क्या हैं आरोप?
बता दें कि ED टीम CM हेमंत सोरेन से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करना चाहती है। उन पर आरोप हैं कि सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद फरोख्त की गई थी। ईडी ने इस मामले में कई सरकारी दस्तावेज भी बरामद किए थे, जिसमें जमीन को भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी हस्तानांतरण किया गया था। मामले में ईडी अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। वो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 12:23 IST