अपडेटेड 28 February 2024 at 22:32 IST
'जामताड़ा हादसे से दुखी हूं...', झारखंड में 2 लोगों की मौत को लेकर PM Modi ने जताई संवेदना
Jamtara News: जामताड़ा में ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने भी संवेदना जताई है।
Jamtara News: जामताड़ा में ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है- 'झारखंड के जामताड़ा में हुए हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों।'
आपको बता दें कि झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार रात ट्रेन की चपेट में आकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने क्या कहा?
जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुजीबुर रहमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास हुई। रहमान ने कहा, ‘‘अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’’ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना रात करीब सात बजे हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘ईआर (पूर्वी रेलवे) के आसनसोल डिवीजन में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंगा एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने’ के कारण रुक गई। इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग मेमू ट्रेन की चपेट में आए गए, दुर्घटनास्थल जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है।’’ इसने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।
कार के खाई में गिरने से 6 की मौत
वहीं, उत्तराखंड के देहरादून जिले में त्यूनी के पास बुधवार को एक कार खाई में गिर गई जिसमें हिमाचल प्रदेश की एक दंपति और उनके पांच वर्षीय बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
त्यूनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) आशीष रवियान ने कहा कि कार हिमाचल प्रदेश के पंडरानू से उत्तराखंड के दासौं गांव जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि कार में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी छह लोग हिमाचल प्रदेश के एक ही गांव के निवासी थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटना हनासु गांव के पास हुई। वहीं, कार संभवत: एक चट्टान से टकरा गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन खाई में गिर गया।
रवियान ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान संजू (35), सूरज (35), उनकी पत्नी शीतल (25), उनका बेटा यश (5), संजना (21) और दिव्यांश (10) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल जीत बहादुर (36) को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी भेजा गया है।
(इनपुटः PTI)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 22:26 IST