अपडेटेड 22 April 2025 at 18:13 IST

J&K Terror Attack: 'ये मुस्लिम नहीं है शायद और अचानक गोली मार दी...', चीखती महिला पर्यटक ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली कहानी

पहलगाम में आतंकियों ने पहले लोगों के धर्म की पहचान की और फिर सिर में गोली मार दी। चश्मदीद ने चौकाने वाला खुलासा किया।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी घटना सामने आया है। आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने कैसे लोगों की पहचान करे उन्हें अपना निशाना बनाया। वहीं जिन लोगों को गोली लगी है और इस हमले में घायल हुए हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। एक महिला अपने पति को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रही है। वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि आतंकियों ने पहले लवोगों से उनका नाम पूछा और फिर गोली चलाई। बता दें, घटना में 5 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं।

चश्मदीद ने कहा कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम पूछा ताकि ये पता लगे कि वो मुस्लिम तो नहीं है और फिर उनके ऊपर गोली चला दी। एक महिला के पति को भी आतंकियों ने गोली मार दी। महिला चीख-चीख कर लोगों से मदद मांग रही है और इधर-उधर भाग रही है। आतंकवादी हमले में किसी तरह बच निकलने में कामयाब रही एक महिला पर्यटक ने फोन पर कांपती आवाज में कहा, “मेरे पति को सिर में गोली लगी थी।” एक मां छाती पीट-पीटकर रो रही है और कहती है कि मेरे बेटे को बचा लो।

हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है- सीएम उमर अब्दुल्ला

आतंकी हमले को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।"

हाल ही सालों में नागरिकों पर किए गया सबसे बड़ा हमला- सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के सालों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।

इसे भी पढ़ें:  पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना, आतंकी हमले के बाद पहली तस्वीर आई सामने, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 18:12 IST