अपडेटेड 8 January 2026 at 10:34 IST
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी भीषण मुठभेड़ जारी, गोली लगने से जैश का एक आतंकी घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के कहोग के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। जैश के एक आतंकी के घायल होने की सूचना है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। कठुआ के कहोग इलाके में घने जंगलों में दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी हो रही है। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ में गोली लगने से एक पाकिस्तानी आतंकी के घायल होने की भी सूचना है। SOG कठुआ का ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के कहोग के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ बुधवार शाम से शुरू हुई थी जो दूसरे दिन भी जारी है। आतंकी को स्थानीय लोगों ने नमाज पढ़ते हुए देखा था और कुछ ही मिनटों में सुरक्षा बलों को सूचना दी गई। कुछ ही मिनटों में कठुआ की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। देर रात अंधेरे की वजह से कुछ देर के लिए फायरिंग रूक गई। मगर गुरुवार अहले सुबह से फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। 2 से 3 आतंकियों को कहोग के जंगलों में छिपे होने की आशंका है, जिसे सुरक्षाबलों चारों तरफ से घेर लिया गया है, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकी गोली लगने से घायल हो गया है।
पूरा इलाके में सुरक्षाबलों की घेराबंदी
कठुआ के एसएसपी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। आतंकियों की सटीक लोकेशन पता लगाने के लिए ट्रेसर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। घने जंगल और ऊबड़-खाबड़ इलाके के बावजूद सुरक्षाबलों आतंकियों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं दे रहे।
जैश के 2-3आतंकियों के छिपे होने की आशंका
यह ऑपरेशन संयुक्त रूप से चलाया गया। अधिकारियों का कहना है कि घिरे हुए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और इनकी संख्या 2-3 बताई जा रही है। क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। पूरा कहोग इलाका इस वक्त गोलियों की आवाज से थर्रा रहा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 10:34 IST