अपडेटेड 22 May 2025 at 09:58 IST

BREAKING: जम्मू-कश्‍मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, जैश ए मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों के घेरे जाने की खबर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी के बाद तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्‍मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, जैश ए मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों के घेरे जाने की खबर | Image: Republic

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी के बाद तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। खबरों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 से 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह ताजा मुठभेड़ क्षेत्र में बढ़े हुए अलर्ट के बीच हुई है, क्योंकि सुरक्षा बल एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी खतरे खत्म नहीं हो जाते, तब तक ऑपरेशन जारी रहेंगे। साथ ही उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में निगरानी और तैनाती बढ़ा दी जाएगी। किश्तवाड़ मुठभेड़ कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ हाल ही में मिली सफलताओं के बाद हुई है। 14 मई को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक छोटे संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े तीन आतंकवादियों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलशीपोरा इलाके में एक संयुक्त अभियान में मार गिराया गया था।

घिरे आतंकी वहीं जो हुए थे फरार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों द्वारा घिरा हुआ ये आतंकी समूह वही है, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ से भाग निकला था। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकियों को चुन-चुनकर उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- सड़कें बनीं तालाब, लोग बेहाल...मुंबई में बारिश से बुरा हाल, 2 दिनों तक किन किन जगह येलो और ऑरेंज अलर्ट; जानिए
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 09:09 IST