अपडेटेड 30 May 2024 at 18:32 IST
Jammu Accident: बस हादसे पर PM मोदी ने जताई संवेदना, 21 मृतक के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण बस हादसे को लेकर PMO ने एक्स पर पोस्ट किया है।
Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण बस हादसे को लेकर PMO ने एक्स पर पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वालों के लिए संवेदना व्यक्त की है और मुआवजे का भी ऐलान किया है।
PMO ने एक्स पर किया ये पोस्ट
PMO ने एक्स पर लिखा- 'अखनूर में बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'
बस में मौजूद शख्स ने ऐसे बचाई जान
बस में मौजूद यूपी के एक शख्स ललित कुमार ने आपबीती बताई है। ललित कुमार ने कहा- 'हम कल कुरूक्षेत्र से निकले और शिव खोरी और फिर वैष्णो देवी तीर्थ जा रहे थे। बस में 60-70 लोग थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। मैं बस के गेट पर था, बस खुलते ही मैं गेट से बाहर कूद गया। बस स्पीड में थी और गियर बदलते वक्त ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और बस खाई में चली गई। 10-15 लोग फंसे हुए हैं।'
जम्मू-कश्मीर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का बयान
जम्मू-कश्मीर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर राजिंदर सिंह तारा ने कहा- 'यह घटना लगभग दोपहर 12.30 बजे हुई। बस यूपी से आ रही थी। बस हवा में उड़ गई और खाई में चली गई। यह एक मानवीय भूल है। सेना और पुलिस बचाव अभियान चला रही है। इस बस का आज ही चालान किया गया है। 2 यात्री अतिरिक्त थे। यह ओवरलोड बस नहीं थी।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 18:01 IST