अपडेटेड 13 November 2025 at 15:09 IST

Delhi Blast: 'हर कश्मीरी मुसलमान आतंकी नहीं है, कोई भी धर्म...', दिल्ली ब्लास्ट पर बोले CM उमर अब्दुल्ला, निर्दोष को इससे दूर रखना होगा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विस्फोट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा, बेगुनाह लोगों का इस तरह बेरहमी से कत्ल करना कोई भी धर्म इस चीज की इजाजत नहीं देती है।

Follow :  
×

Share


CM Omar Abdullah On Delhi Blast | Image: ANI/Republic

राजधानी दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार,10 नवंबर को एक कार में हुए जोरदार धमाके की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस घटना में 12 लोगों की जान चली गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस ब्लास्ट में शामिल 6 संदिग्ध आतंकी डॉक्टर हैं और सभी का जम्मू-कश्मीर से कुछ ना कुछ कनेक्शन है। अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की घटना पर प्रतिक्रिया है, उन्होंने कड़े शब्दों में घटना की निंदा की है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली आतंकवादी विस्फोट की घटना पर कहा, "इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। बेगुनाह लोगों का इस तरह बेरहमी से कत्ल करना कोई भी धर्म इस चीज की इजाजत नहीं देती है। कार्रवाई चल रही है, जांच जारी रहेगी, लेकिन हमें एक बात याद रखनी चाहिए - जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है या आतंकवादियों से जुड़ा नहीं है। ये कुछ ही लोग हैं जिन्होंने यहां हमेशा शांति और भाईचारे को बिगाड़ा है।"

जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोगों को इससे दूर रखना होगा- उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही विचारधारा से देखते हैं और सोचते हैं कि उनमें से हर एक आतंकवादी है, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाता है। इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें निर्दोष लोगों को इससे दूर रखना होगा।

इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा तार

बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए हमले को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' का बताया जा रहा है। ये टेरर मॉड्यूल कश्मीर से दिल्ली तक देश के कई राज्यों में फैला था। इस साजिश में मुख्य रूप से पढ़े-लिखे डॉक्टरों को शामिल किया गया था। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से इसकी जांच में लगी हैं। साजिश के आरोप में अब तक 6 डॉक्टर और दो मौलवी समेत करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकतर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई, EcoSport कार पार्क करने वाला शख्स गिरफ्तार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 November 2025 at 15:09 IST