अपडेटेड 13 November 2025 at 11:36 IST

Delhi Blast: फरीदाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, EcoSport कार को पार्क करने वाला शख्स गिरफ्तार; आतंकी उमर का है साला

दिल्ली बम धमाके मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाल रंग के EcoSport कार को पार्क करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Red EcoSport Car Allegedly Used by Delhi Red Fort Blast Conspirators Found in Haryana's Khandawali Village
Red EcoSport Car Allegedly Used by Delhi Red Fort Blast Conspirators Found in Haryana's Khandawali Village | Image: Republic

दिल्ली बम धमाके मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरीदाबाद में बड़ी गिरफ्तारी की जानकारी मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने धमाके से जुड़ी एक लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार को खंडावली के पार्किंग से बरामद किया था। अब इस कार को पार्क करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। फहीम नाम के एक व्यक्ति को अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, फहीम को आतंकी उमर का साला बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फहीम ने फरीदाबाद के खंडावली गांव में एक लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार पार्क की थी। पुलिस ने बुधवार को इस कार को सेक्टर 58 के कंदावली गांव के अंदर लावारिस हालत में बरामद किया था। इसके बाद से ही पुलिस कार के ड्राइवर की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को पुलिस ने कार को पार्क करने वाला शख्स फहीम को गिरफ्तार कर लिया।

EcoSport कार को पार्क करने वाला शख्स गिरफ्तार

गौर करने वाली बात यह है कि कार पार्क करते समय फहीम के साथ एक अज्ञात महिला भी मौजूद थी। पुलिस अब महिला की पहचान और फहीम की गतिविधियों की जांच में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। इलाके में जांच और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं, FSL और जांच एजेंसियों भी जांच में शामिल किया गया है। डीएल 10 सीके 0458 नंबर प्लेट वाली यह कार हरियाणा के खंडावली गांव के एक फार्महाउस में लावारिस हालत में मिली थी।

पुलिस ने कार को किया जब्त

खंडावली गांव में पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को जब्त किया, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है। FSL और जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद है। कार में क्या-क्या संदिग्ध है उसकी जांच जारी है।

Advertisement

धमाके के लिए ये था प्लान

खुफिया एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, एजेंसी अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या धमाकों के लिए अलग से गाड़ियां तैयार की जा रही थीं। i20 और इकोस्पोर्ट मामलों के बाद पता चला है कि संदिग्ध दो और पुरानी गाड़ियां तैयार करने की योजना बना रहे थे, जिनमें विस्फोटक रखे जाते और टारगेट को बड़ा किया जाता। 

ये भी पढ़ेंः देशभर में सीरियल ब्लास्ट के लिए तैयार की जा रही थी 32 गाड़ियां

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 November 2025 at 11:36 IST